खनौरी की समस्या के हल करने के लिए भाजपाई वर्कर अरविंद खना से मिले
कमलेश गोयल खनौरी
आज संगरूर में पंजाब भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री अरविंद खन्ना जी से मिलकर खनौरी मंडी की हाईवे पर बस स्टैंड नजदीक क्रॉसिंग पर पुल की बहुत बड़ी समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी खनौरी की टीम का मिलना हुआ श्री खन्ना जी ने बड़े ध्यान पूर्वक समस्या को सुना ब विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के पास जाकर खुद यह मांग रखेंगे इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अशोक गर्ग सम्मान करते हुए नई पारी की शुभकामनाएं दी इस समय भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नैनू राम, सोनू मित्तल,मनोज गोयल, काउंसलर हरबंस लाल, जगजीत सिंह, सुरेश कुमार बिट्ट ,सचिन कुमार भी हाजिर थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें