Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 7 जुलाई 2025

पांच पेड़ मोटर पर अभियान के तहत 17वां पेड़ों का लंगर गांव नसीराबाद और चार अन्य गांवों में लगाया जा/खालसा अजनोहा

 पांच पेड़  मोटर पर अभियान के तहत 17वां पेड़ों का लंगर गांव नसीराबाद और चार अन्य गांवों में लगाया जा/खालसा अजनोहा 

 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा, इन महापुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी संस्था गरीब दा मूंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड अजनोहा पिछले कई वर्षों से जन कल्याण के कार्य कर रही है। संगठन,श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के आशीर्वाद से क्षेत्रीय निवासियों और एनआरआई संगतों के सहयोग से, बाबा यख जी के पैतृक गांव नरूड में एक गुरु नानक धर्मार्थ औषधालय और प्रयोगशाला चल रहा है, जिसे सातवें गुरु, श्री गुरु हर राय महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त है। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने बताया कि पांच पेड़  मोटर पर मुहिम के तहत गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था (रजि.) अजनोहा द्वारा गुरु नानक डिस्पेंसरी व लेबोरेटरी गांव नरूढ़ के सहयोग से 17वां पेड़ों का लंगर रविवार 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे गांव नसीराबाद, शाम 4 बजे गांव मलकपुर, शाम 5 बजे गांव लखपुर, शाम 6 बजे गांव साहनी व अंत में शाम 7 बजे गांव खाल्याण में वितरित किया जाएगा। वितरित किए गए पौधों में टाहली, नीम, सुहजना, छतरी वाली देक, अर्जुन, आम, आड़ू, अमरूद, जामुन का पौधा व गुलाब के फूल का पौधा शामिल है। पर्यावरण को बेहतर व स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर संगठन के प्रमुख भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, बलजीत सिंह बिल्ला खालसा, जरनैल सिंह अजनोहा, सुखविंदर सिंह खालसा और परमजीत सिंह अजनोहा मौजूद थे।

पांच पेड़  मोटर पर अभियान के तहत 17वां पेड़ों का लंगर गांव नसीराबाद और चार अन्य गांवों में लगाया जा/खालसा अजनोहा
  • Title : पांच पेड़ मोटर पर अभियान के तहत 17वां पेड़ों का लंगर गांव नसीराबाद और चार अन्य गांवों में लगाया जा/खालसा अजनोहा
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 07, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top