Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 13 मई 2025

जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला का चैंपियनशिप में पूरा सहयोग देगा युवा खेल भलाई बोर्ड - राजीव वालिया/

 जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला का चैंपियनशिप में पूरा सहयोग देगा युवा खेल भलाई बोर्ड - राजीव वालिया/ 

कपूरथला/दलजीत अजनोहा 

युवा खेल भलाई बोर्ड  की एक विशेष मीटिंग का आयोजन फाइटर स्पोर्ट्स करतारपुर रोड, कपूरथला में किया गया। इस मीटिंग में युवा खेल भलाई बोर्ड एंवम जिला वुशू ऐसोसिशन आफ कपूरथला के अध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि कपूरथला में 30,31 मई 1 जून 2025 को 27 वीं राज्य स्तरीय (लडके- लड़कियों) वुशू चैंपियनशिप होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में युवा खेल भलाई बोर्ड के सभी मैंबर अपना पूरा सहयोग दें गए और चैंपियनशिप को सफल बनाएं गए। उन्होंने सभी मैबरों से विचार करके जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की आर्गनाइजर कमेटी तैयार की जिसमें प्रो.अमरीक सिंह , जसपाल सिंह पनेसर, संजीव कुंद्रा,  सुखदेव सिंह,अनुज आनंद,गुरमुख सिंह ढोट,  नीतिन शर्मा, गोपाल कुषण, इकबाल सिंह, परमिंदर सिंह, परमजीत सिंह,   दलजीत सिंह, संजय शर्मा, संजय मल्होत्रा,सोमनाथ सोमा, दर्शन सिंह बाजवा, प्रदीप बजाज, अवधेश कुमार, संजीव वालिया, अवनीत कौर धालीवाल, बलजिंदर कौर, गगनदीप कौर, रणजीत कौर, वरुण, संतोख सिंह, प्रथमप्रीत सिंह को कमेटी में शामिल किया।  राजीव वालिया ने  बताया कि वुशू मान्यता प्राप्त खेल है और इस खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सरकारी नौकरियों के अवसर भी मिलते हैं। उन्होंने सभी स्कूलों,कालेजों,क्लबों के बच्चों  और सभी माता पिता से अनुरोध किया इस चैंपियनशिप में बढ़ चढ़ कर भाग लें।‌ जिला वुशू ऐसोसिऐशन आफ कपूरथला के महा सचिव गुरचरण सिंह ने   आर्गनाइजर कमेटी के सभी मैंबरों का धन्यवाद किया।

जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला का चैंपियनशिप में पूरा सहयोग देगा युवा खेल भलाई बोर्ड - राजीव वालिया/
  • Title : जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला का चैंपियनशिप में पूरा सहयोग देगा युवा खेल भलाई बोर्ड - राजीव वालिया/
  • Posted by :
  • Date : मई 13, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top