Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 3 मई 2025

तीसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप (प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह) ने पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में छोड़ी मीठी और सुंदर यादें

 तीसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप (प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह) ने पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में छोड़ी मीठी और सुंदर यादें

आस्ट्रेलिया,कपूरथला/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


26 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में आयोजित तीसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप मीठी और सुंदर यादें छोड़ गया। माता सुरिंदर कौर को समर्पित इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि रखी गई थी, जिसमें पहला पुरस्कार 31,000 डॉलर का था। ग्लैडिएटर स्पोर्ट्स क्लब, पर्थ द्वारा आयोजित इस कप में छह देशों—पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और इंग्लैंड—की टीमों ने भाग लिया।


क्लब के मैनेजर स्वर्ण सिंह ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 31,000 डॉलर, द्वितीय पुरस्कार 25,000 डॉलर और भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 21,000 डॉलर का पुरस्कार प्रदान किया गया। महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था थी, साथ ही मनोरंजन के लिए डीजे का आयोजन किया गया था। ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा के लिए भी बड़े स्तर पर प्रबंध किए गए थे। मौसम सुहावना था और दर्शकों की भारी भीड़ ने आयोजन को यादगार बना दिया।


कप की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से हुई और सभी मुकाबले बेहद रोमांचक और आकर्षक रहे। खिलाड़ियों में शीलू और जीवन ने दर्शकों का दिल जीतते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और लोगों को रोमांचित कर दिया।


प्रो. डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं। पहला पुरस्कार मनजिंदर गिल और मनजिंदर संधू द्वारा प्रदान किया गया। दर्शकों के लिए फ़ूड स्टॉल और विभिन्न प्रकार के जूस की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।


इस अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप की चर्चा विभिन्न देशों में हो रही है। इस आयोजन में सुखबीर टिवाना और कुलविंदर मुदी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। विदेशों में बसे एनआरआई भाईयों ने अपनी मातृ-खेल कबड्डी को हमेशा उच्च स्तर तक पहुंचाया है, और आज यह सर्कल स्टाइल कबड्डी लाखों और करोड़ों रुपये के इनामों के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही है।


स्टेट अवार्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री रोशन लाल शर्मा ने भारत से स्वर्ण गिल और उनकी टीम को बधाई संदेश भेजा। अर्जुन अवार्ड विजेता बलविंदर सिंह फिड़ा और कबड्डी कोच मदन लाल ने भी इस तीसरे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप की सराहना की और आयोजकों को बधाई दी।


स्टेट अवार्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय कोच श्री चरणजीत सिंह ने ग्लैडिएटर क्लब के सभी सदस्यों को पर्थ कबड्डी कप के सफल आयोजन की बधाई दी। इस तीसरे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 31,000 डॉलर का पहला पुरस्कार जीता। अंत में स्वर्ण सिंह घोलिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

तीसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप (प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह) ने पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में छोड़ी मीठी और सुंदर यादें
  • Title : तीसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप (प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह) ने पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में छोड़ी मीठी और सुंदर यादें
  • Posted by :
  • Date : मई 03, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top