Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 13 मई 2025

सिविल सर्जन द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

 सिविल सर्जन द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा 


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

सरकार के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​ने एसडीएच दसूहा और एसडीएच मुकेरियां स्वास्थ्य संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल के ब्लड बैंक, आपातकालीन वार्ड, ओटी तथा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्टाफ को निर्देश दिए गए कि वे अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, आपातकालीन सेवाओं के लिए ऑपरेशन थियेटर को चालू हालत में रखा जाए, दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए तथा जिले के ब्लड बैंकों में रक्त की पूरी उपलब्धता रखी जाए।

इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, प्रसूति विभाग, फार्मेसी आदि में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।


इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. पवन कुमार ने कहा कि जिले के 16 सरकारी और 70 निजी अस्पतालों के साथ समन्वय कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां कुल लगभग 2500 बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 22 सरकारी और 21 निजी एम्बुलेंस हैं जो हर सुविधा से लैस हैं। इसी प्रकार, जिले के सभी ब्लड बैंकों में हर ग्रुप का रक्त उपलब्ध है, साथ ही रक्तदाताओं की सूची भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग आपात स्थिति में करीब 10,000 मरीजों को संभालने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसका नंबर 01882-252170 है, जो 24 घंटे सेवा में रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सहायक सिविल सर्जन डॉ. डीपी सिंह और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह होंगे।

सिविल सर्जन द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा
  • Title : सिविल सर्जन द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा
  • Posted by :
  • Date : मई 13, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top