विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी, होशियारपुर के 10वीं के मेधावी छात्राओं ने लहराया परचम।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा हर्षिता ने 88.7% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, भावना ने 87.8% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान तथा दीक्षा ने 87.6% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। बच्चों की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत, लग्न और शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा। स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावक सभी बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। स्कूल के प्रधान अनुराग सूद, सचिव डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया, प्रधानाचार्या शोभा रानी, मनीषा जोशी ने बच्चों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को आगे ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी को भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम लाने का आशीर्वाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें