गांव नारी (हिमाचल प्रदेश ) में मां बगला मुखी जयंती 5 मई को मनाई जाएगी/पंडित यशपाल कौल
*4 मई को संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा/पंडित यशपाल कौल
नारी /चिंतपूर्णी /होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव नारी (हिमाचल प्रदेश) के प्राचीन प्राकृतिक मंदिर मां बगला मुखी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगला मुखी जयंती 5 मई को पंडित यशपाल कौल जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाई जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित यशपाल कौल ने बताया के इस कार्यक्रम को समर्पित संध्या का कार्यक्रम 4 मई शाम को आयोजन किया जाएगा जिस में समूह संगतों इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद प्राप्त करे और 5 मई को प्रातः हवन शुरू होगा जिस में समूह संगतों आहुति डाल कर मां बगला मुखी का आशीर्वाद प्राप्त करे इस अवसर पर संगतों के लिए भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें