गांव जेजों दोआबा में 24 को रोजगार मेला लगाया जाएगा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जेजों दोआबा की समूह ग्राम पंचायत द्वारा आसपास के गांवों की पंचायतों के सहयोग से जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर के विशेष सहयोग से 24 मार्च को श्री बाबा औगड फतेह नाथ मंदिर जेजों दोआबा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सरपंच एवं नंबरदार प्रवीण सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार इस मेले का आयोजन कंडी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के मुख्य उद्देश्य से कर रही है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सोनालीका ट्रैक्टर, डिस्टल एजुकेशन फॉर सोनालीका, चेकमेट, वर्धमान टेक्सटाइल और एचआर इंडस्ट्री कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने युवाओं को सुबह 10 बजे पहुंचने का निमंत्रण दिया तथा अधिक से अधिक युवाओं से इस मेले का लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर चमनलाल सरपंच गज्जर, आशा रानी सरपंच हरजियाणा, रशपाल सिंह पाली सरपंच बद्दोवाल, पलविंदर कौर सरपंच खन्नी, राजेश कुमार सरपंच लसारा, मोनिका सरपंच महदूद, कुलविंदर कौर सरपंच सरपंच चक नत्था, सुमित लालवान सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व पंच मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें