Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

62वें ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कड़े मुकाबले खेले गए।

 62वें ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कड़े मुकाबले खेले गए।

-खालसा कॉलेज माहिलपुर और दिल्ली फुटबॉल क्लब अगले दौर में पहुंचे

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के खेल मैदान में करवाए जा रहे 62वें ऑल इंडिया  प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन जोरदार खेल मुकाबले हुए। आज के विभिन्न मैचों के दौरान अमरीक सिंह बैंस, जगजीत सिंह, चरणजीत कुमार बावा, सतविंदर सिंह, जगजीत सिंह गणेशपुर, हरदीप सिंह संघा, रविंदर शर्मा मुख्य अतिथि थे।  क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा, महिंदर भाटिया, जमशेर सिंह तंबर, दलजीत सिंह बैंस, सुखविंदर सिंह, परमजीत सिंह बैंस, बलजिंदर सिंह संघा की मौजूदगी में खिलाड़ियों से परिचय किया। दिन के पहले कॉलेज वर्ग के मैच में लायलपुर खालसा कॉलेज और संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय की टीमों के बीच ड्रा रहा। दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई भी गोल करने में असफल रहीं। अंत में लायलपुर खालसा कॉलेज की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 7-6 के अंतर से मैच जीत लिया। क्लब वर्ग के दूसरे मैच में दिल्ली फुटबॉल क्लब ने रेनबो एथलेटिक्स कलकत्ता को 8-1 के बड़े अंतर से हराया। कॉलेज वर्ग के तीसरे मैच में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर की टीम ने फुटबॉल अकादमी बड्डों को 5-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर हरनंदन सिंह खाबड़ा, प्रिं. परविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, इंजी. इस अवसर पर तरलोचन सिंह संधू, बलजिंदर मान, सुहैल गांधी, तरलोचन सिंह, मास्टर बनिंदर सिंह आदि अनेक फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

62वें ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कड़े मुकाबले खेले गए।
  • Title : 62वें ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कड़े मुकाबले खेले गए।
  • Posted by :
  • Date : फ़रवरी 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top