वन रेंज मुकेरियां में विभिन्न मंडलों की बैठक हुई
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
वन रेंज मुकेरियां में पठानकोट मंडल, दसूहा मंडल और होशियारपुर मंडल के प्रतिनिधियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह उप्पल और महासचिव बोबिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियो की ओर से सहमति से सर्कल होशियारपुर नारथ का चुनाव हुआ जिसमें विजय कुमार खोखर को मंडल अध्यक्ष, परमिंदर सिंह सचिव, अभिनंदन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंगल सिंह वित्त सचिव, कुलदीप सिंह सहायक सचिव, शमशेर सिंह संगठन सचिव, अश्वनी कुमार प्रेस सचिव, चांदनी कुमार उपाध्यक्ष, जीवन ज्योति सहायक प्रेस सचिव, हरप्रीत कौर विशेष सदस्य और राजविंदर कौर विशेष सदस्य चुने गए ।इस अवसर पर यहां सभी उपस्थित प्रतिनिधियों की ओर। नए चुने गए सर्कल आहुदेदारों और सदस्यों को बधाई दी गई बही पर नए चुने मंडल पदाधिकारियों की ओर से यूनियन प्रति निष्ठा, मेहनत एवं समर्पण भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें