Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 10 जून 2023

G20 पर आधारित शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन

 G20 पर आधारित शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन


विद्यार्थी को साक्षर करने में कम्युनिटी का अहम योगदान :- इंजीनियर संजीव गौतम


होशियारपुर= दलजीत अजनोहा

शिक्षा विभाग की तरफ से एकG20 पर आधारित एक बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम ने कहा कि G20 शिक्षा कार्य समूह, मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने, तकनीक-सक्षम शिक्षा को सभी स्तर पर ज्यादा समावेशी, गुणात्मक और सहयोगी बनाने, क्षमताओं का निर्माण करने, भविष्य के संदर्भ में जीवनपर्यंत क्षमता निर्माण कार्य सीखने को बढ़ावा देने, अनुसंधान को मजबूत करने, समृद्ध सहयोग और साझेदारी के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए  इस बैठक का आयोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम ने कहा कि जी 20 सम्मेलन की प्रधानगी भारत को मिलना इस बात का प्रतीक है कि भारत का विश्व में डंका बज रहा है ,जो आर्थिक सहयोग में भारत की भूमिका की तरफ महत्वपूर्ण इशारा करता है और यह फाउंडेशन की तरफ से  बच्चों के लिए कुछ बराबरी और खुशहाली वाला भविष्य बनाने की महत्ता पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि जी-20 की एक सम्मान तथा जिम्मेदारी है जो हम बड़े सम्मान के साथ निभाने जा रहे हैं। इसके महत्वपूर्ण प्लेटफार्म विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को ग्लोबल चुनौतियों के साथ निपटने के लिए इकट्ठा करना और सम्मिलित तथा टिकाऊ विकास को उत्साहित करना है।शिक्षा भाईचारे के सदस्य के तौर पर हम समझते हैं कि हमारे विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है तथा भारत की पेशकश हमारे पास एक विलक्षण और पक्का मौका है। फाउंडेशन लिटरेसी न्यूमोरएसी थीम के तहत हम उस भेदभाव को पूरा करने का प्रयास करते हैं जो हमारे कामकाज में रुकावट डालती हैं।एक खुशहाल भविष्य के लिए जरूरी योग्यता हासिल करनी चाहिए, क्वालिटी एजुकेशन से इसे संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की साक्षरता तथा अंकों तक मजबूत पहुंच होती है हम उनके हुनर को तलाश कर समाज में योगदान देने के काबिल बना सकते हैं ताकि वह भविष्य को गले लगा कर चुनौतियों का सामना कर सकें।इस नाजुक स्थिति के लिए हम सबको हाथ मिलाकर चलना होगा हमारी वचनबद्धता होगी कि कोई बच्चा पीछे ना रहे हम बराबरी वाली शिक्षा प्रणाली का ध्यान रखें हम रुकावट को तोड़ सकते हैं ताकि हर बच्चे को खेल का मैदान मिल सके।उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह  कहा कि माता-पिता अध्यापक का समर्थन करें और शिक्षा प्रणाली में अपना विश्वास जाहिर करें बच्चे को समय-समय पर उत्साहित करें यही चीजें उसकी शिक्षा यात्रा की नींव रखती हैं।कम्युनिटी के सदस्य इसमें अहम भूमिका निभाते हैं हमें प्रयास करना होगा कि सीखने के स्रोत हर बच्चे तक पहुंच सके स्कूल में स्वयंसेवी तथा जीवन भर सीखने के सभ्याचार को उत्साहित करते हुए भाईचारे को ऊंचा उठा सकें।इस बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब संगीता वासुदेवा, जिला कोऑर्डिनेटर रजनीश कुमार गुलियानी, वरिष्ठ अध्यापक नीरज धीमान ,वरुण जैन, अमित कुमार रमसा, के अलावा जिले के सभी बीपीईओ, सेंटर हेड टीचर उपस्थित थे।

G20 पर आधारित शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन
  • Title : G20 पर आधारित शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : जून 10, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top