Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

- संत निरंकारी मंडल के निरंकारी संत समागम की शुरुआत आज

 - संत निरंकारी मंडल के निरंकारी संत समागम की शुरुआत आज


डा राकेश पुंज

केशव वरदान पुंज


प्रयागराज


 परेड ग्राउंड पर आज से संत निरंकारी मंडल के निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसमें पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है और भारी भरकम क्राउड मैनेजमेंट को काबू करने के लिए बीस हजार वालंटियर्स को लगाया गया है


यह सेवादल के सदस्य चौबीस घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे और आने वाले श्रद्धालुओं की सलामती की व्यवस्था करेंगे.

पूरे यूपी से आएंगे श्रद्धालु और सेवादल

24 से 26 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय समागम में उप्र और देशभर से श्रद्धालु और वालंटियर्स आएंगे. गुरुवार को समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पहले दिन सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तकरीबन 50 जोड़े शामिल होंगे. अंतिम दो दिन तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रोताओं को सतगुरु माता सुदीक्षा संबोधित करेंगी. आयोजकों का कहना है कि सत्संग में लाखों लोगों के आने की संभावना है. इसको देखते हुए भव्य पांडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें एक लाख लोग कवर्ड और एक लाख बिना कवर्ड पांडाल में बैठ सकेंगे.

नान सेवादल के हाथ में मैनेजमेंट की कमान

समारोह में क्राउड मैेनेजमेंट में बीस हजार सेवादल फ्रंट में रहेंगे तो दस हजार नान सेवादल यानी एक्टिव स्टाफ भी रेडी रहेगा. इनमें मुख्य संचालक, क्षेत्रीय संचालक, संचालक, सहायक शिक्षक, यूनिट इंचार्ज शामिल हैं. अनपरा से आए बिजली विभाग के एसडीओ एसपी सिंह भी निरंकारी मंडल से जुड़े हैं. वह कहते हैं कि वह तीन दिन का अवकाश लेकर इस समारोह में आए हैं. यहां पर मीडिया सेंटर का कार्यभार संभालेंगे. इसी तरह तमाम शहरों से आए निरंकार मंडल के अनुयायी आकर अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं.

दो रुपए की चाय, आठ रुपए का पानी

तीन दिन के प्रोग्राम में आने वाले लोगों के खानपान की व्यवस्था भी की गई है. निरंकारी मंडल की ओर से दो लंगर बनाए गए हैं जिनमें लोग निशुल्क भोजन कर सकेंगे. इसके अलावा कैंटीन भी बनाई गई है. इसमें दो रुपए की चाय, आठ रुपए बोतल पानी और दस रुपए में सब्जी पूड़ी सब्सिडी रेट पर उपलब्ध है. मीडिया प्रभारी आरडी केसरवानी बताते हैं कि स्थायी और अस्थायी कुल छह पार्किंग बनाई गई और इसके अलावा एक वीआईपी पार्किंग भी है. हर तरह के अनुयायियों का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अलग-अलग 78 विभागों में प्रबंधन को डिवाइड किया गया है.

सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध

निरंकारी संत समागम के लिए कुल 140 एकड़ एरिया परेड ग्राउंड का लिया गया है. इसमें से 38 एकड़ में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बाकी में अन्य सुविधाएं दी जा रही है. आने वालों के लिए रिसेप्शन, साउंड, मीडिया, कैंटीन, पत्रिका, मेडिकल डिसपेंसरी, ज्ञान कक्ष, प्याऊ, एलईडी, रेलवे पूछताछ, सदगुरु ग्रीन रूम, पीएनबी बैंक सेंटर बनाए गए हैं. अपनी सुविधाओं के लिए लोग इन सेंटर्स पर जा सकते हैं. 

एक नजर में निरंकारी संत समागम

आयोजन स्थल- परेड ग्राउंड

कुल एरिया- 140 एकड़

आयोजन एरिया- 38 एकड़

जोन- 9

कुल टायलेट- 2700 से अधिक

लंगर- 2

विभाग- 78

पार्किंग- 6

एलईडी प्वाइंट- 12

कुल आने वालों की संभावित संख्या- 5 लाख

वालंटियर्स की संख्या- 20 हजार

एक्टिव वालंटियर्स की संख्या- 10 हजार


लोगों में जगाएंगे इंसानियत की अलख

आरडी केसरवानी बताते हैं कि इस कार्यकम का उददेश्य लोगों में इंसानियत को जगाना है. उन्हें पता ही नही है कि उनका जन्म क्यों हुआ है. जब वह खुद को नही जान पाए तो ईश्वर को कैसे जानेंगे. इसीलिए समागम का नाम रूहानियत और इंसानियत संग संग रखा गया है. इस समागम में ऐसे लोग आएंगे जिनकी कई पुश्तें निरंकारी मंडल से जुड़ी रही हैं. उनके बच्चे आकर यहां अपनी सेवाएं देंगे और सत्संग सुनेंगे. सेवादल में पुरुष खाकी और महिलाएं नीली डे्रस में होंगी. उनके बैज पर अंग्रेजी में एसएनएसडी लिखा होगा.


तीन दिनी आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इसमें पांच लाख लोगों के आने की संभावना है. आने वालों की सेवा और सत्कार में कोई कमी नही रहेगी. सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. पर्याप्त मात्रा में टायलेट और पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम का मकसद रूहानियत और इंसानियत को साथ साथ लाना है.

अशोक सचदेव, संयोजक, निरंकारी संत समागम ने यह जानकारी बीबीसी इंडिया को दी।

 - संत निरंकारी मंडल के निरंकारी संत समागम की शुरुआत आज
  • Title : - संत निरंकारी मंडल के निरंकारी संत समागम की शुरुआत आज
  • Posted by :
  • Date : मार्च 24, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top