Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 13 नवंबर 2022

पिछले दिनों बलिदान हुए शहीद सुधीर सूरी और पंजाब के आतंकवाद में बलिदान हुई सभी दिव्य हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

 आज टीम मन्दिर एक्ट द्वारा बरनाला के अग्रवाल धर्मशाला में शोकसभा करके पिछले दिनों बलिदान हुए शहीद सुधीर सूरी और पंजाब के आतंकवाद में बलिदान हुई सभी दिव्य हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।










इस अवसर पर आतंकवाद के काले दौर की कुछ घटनाओं को याद किया गया कि कैसे 10 साल से ज्यादा समय मे आतंकवाद ने पंजाब के लोगों खासकर निर्दोष हिन्दुओं को निशाना बनाया, इसमे हजारों पुलिस कर्मचारी और सिवल कर्मचारियों को भी निशाना बनाया गया।

टीम मंदिर एक्ट के प्रान्त कार्यकारणी सद्रस्य श्री दर्शन      टलेवालिया जी ने बताया कि परसों शुक्रवार को तय किया गया कि रविवार को पूरे पंजाब में शोकसभा रखी जाये। जिससे टीम मन्दिर एक्ट और और अन्य हिन्दू संगठनों के आह्वान पर आज 11 बजे से 12 बजे तक सैंकड़ों शोकसभा के कार्यक्रम पंजाब में हो रहे हैं। जिसमे कल शाम तक टीम मन्दिर एक्ट के 58 कार्यक्रमों की सूची मिल चुकी थी उसके अलावा अन्य हिन्दू संगठनों के भी कार्यक्रम आज पंजाब में किये जा रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद को याद करते हुए बताया कि कैसे हिदुओं ने आतंकवाद का सन्ताप झेला है। और कैसे हिन्दू परिवार पलायन के लीये मजबूर हुए और फिर माहौल शान्त होने पर अपनी बची खुची जमापूंजी लेकर वापिस पंजाब आये।अनगिनत कहानियां पंजाब के घर घर मे भरी पड़ी हैं और आतंकवाद के शिकार हुए हिन्दुओं को आज तक इंसाफ नही मिला। आज तक सरकार के पास कोई आधिकारिक डाटा नही है कि आतंकवाद के दौर में कितने हिन्दू शहीद हुए, कितने हिन्दू जख्मी हुए, कितने हिन्दू गायब हुए जो आज तक वापिस नही आये, कितने हिन्दू परिवार पंजाब से पलायन करके चले गये। आज उनकी क्या स्थिति है। उन्होंने कहा कि दस साल से ज्यादा चले इस आतंकवाद के दौर में पंजाब के हजारों हिन्दुओं ने सन्ताप झेला है, पंजाब का शायद ही कोई ऐसा हिन्दू परिवार हो जिसके सगे सम्बन्धियों ने आतंकवाद को ना झेला हो। उन्होंने मांग कि केन्द्र और राज्य सरकार तुरन्त एक कमीशन बना कर इसकी जांच करे और पीड़ित परिवारों को रेड कार्ड जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि जो लोग देश मे अशांति पैदा करना चाहते हैं उन्हें चिन्हित करके सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और पीड़ितों को इंसाफ देना चाहिए। श्याम सुन्दर गुप्ता, आचार्य श्री निवास, मनीष अग्रवाल, राज धुरकोट, प्रेम प्रीतम एवं राहुल बाली ने भी आपने विचार रखे ओर श्रद्धांजलि दी। समाज को एक जुट होकर रहने का संदेश दिया।

सभा के अंत मे 2 मिंट का मौन रख कर सभी दिवंगत हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर दर्शन टलेवालिया,मनीष अग्रवाल संयोजक बरनाला,श्याम सुन्दर गुप्ता,आचार्य श्री निवास, यशपाल शर्मा, राहुल बाली, हरिन्दर भूटानी, शशि गर्ग, प्रेम प्रीतम, प्रेम सेठा, लक्की जैन, भीम सेन जैन, राकेश जिंदल, राज धुरकोट आदि उपस्थित थे।

पिछले दिनों बलिदान हुए शहीद सुधीर सूरी और पंजाब के आतंकवाद में बलिदान हुई सभी दिव्य हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
  • Title : पिछले दिनों बलिदान हुए शहीद सुधीर सूरी और पंजाब के आतंकवाद में बलिदान हुई सभी दिव्य हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 13, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top