भगवान विष्णु कथा आयोजन में क्षेत्र व पूरे उत्तर भारत का बिश्नोई समाज एकत्रिकरण हुआ!
श्री बिश्नोई समाज मन्दिर, मेहराणा धोरा, फाजिल्का, पंजाब
कार्यक्रम : भगवान विष्णु कथा आयोजन में क्षेत्र व पूरे उत्तर भारत का बिश्नोई समाज एकत्रिकरण हुआ! विरसा संभाल मंच के प्रान्त संयोजक " श्री राम कुमार व्यास जी " मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे! श्री मान व्यास जी समाज के अग्रणी व व्यासपीठ असीन गुरु जी व कथावचक जी की उपस्थिति में ' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ " के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में " पंच परिवर्तन ", नागरिक कर्त्तव्यओं की जानकारी दी!
वर्तमान हिन्दू समाज की स्थिति व " विरसा संभाल मंच " संगठन की जानकारी दी! संगठन द्वारा किये जाने वाले 5 काम : महिला सुरक्षा व सम्मान, भूमि अतिक्रमण, अवैध गतिविधि, समवेदन शील क्षेत्र, स्ववालमबाण की जानकारी दी! कार्यक्रम में समाज की संख्या 800 रही!
कार्यक्रम के बाद बिश्नोई समाज के प्रमुख 15 युवकों की टोली की बैठक हुई! जिसमे क्षेत्र में संगठन का काम आगे बढ़ाने के ऊपर चर्चा हुई 🙏

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें