विश्व कल्याण के लिए करवाए जा रहे 1101 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ में शामिल होकर आप सभी आहुतियां डाले : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना
1101 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ के निमंत्रण पत्र बीत इलाके में पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना बिभिन्न शख्सियतों को किए भेंट
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन, होशियारपुर में 19 से 25 फरवरी तक करवाए जा रहे 1101 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ के निमंत्रण पत्र पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने बीत क्षेत्र में पहुँच कर बिभिन्न शख्सियतों को भेंट किए। इस दौरान पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 1101 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ आधयात्मिक प्रमुख एंव अध्यक्ष श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट बस्सी गुलाम हुसैन, होशियारपुर महंत उदयगिरि जी महाराज की अगुआई में करवा जा रहा है। उन्हीनों सभी लोगों से इस महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि विश्व कल्याण के लिए करवाए जा रहे इस महायज्ञ में शामिल होकर आप सभी भी आहुतियां डाले। उन्हीनों बताया कि महायज्ञ में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री आवेशानंद गिरि जी व श्री महंत प्रेम गिरि जी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट, काशी वाले भी विशेष तौर पर महायज्ञ में पधारेंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें