Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाए में ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी की 573वीं जयंती मनाई गई

 गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाए में ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी की 573वीं जयंती मनाई गई

 


• रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित समारोह में समाज सेवी डॉ. लखबीर सिंह को सम्मानित किया गया


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 


जगत गुरु धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के अनिन सिख ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी की 573वीं जयंती के अवसर पर रामगढ़िया सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय मोहल्ला टिब्बा साहिब होशियारपुर में गुरमत समागम का आयोजन किया। इस मौके पर काउंसिल के भारत अध्यक्ष सरदार हरदेव सिंह के दिशानिर्देशानुसार आयोजित इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी की महिलाओं ने बीबी हरदीप कौर निज्जर की अध्यक्षता में सामूहिक रूप से श्री सुखमनी साहिब का जाप किया। इसके बाद हजूरी रागी भाई सतिंदर सिंह आलम और गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय के बच्चों ने विभिन्न कीर्तन कर संगत को निहाल किया।  ज्ञानी जसविंदर सिंह परमार और होशियारपुर के गुरुद्वारा शहीद सिंह के प्रमुख संरक्षक संत बाबा रणजीत सिंह ने ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी के जीवन इतिहास के बारे में संगत के साथ गुरमत विचार साझा किए। इस अवसर पर बाबा गुरदेव सिंह प्रधान भगत धन्ना जी तरना दल, बाबा परमिंदर सिंह प्रधान विश्वकर्मा मंदिर धारीवाल, डॉ. लखवीर सिंह समाज सेवी, कुलजीत सिंह क्लूनीजर, दर्शन सिंह पलाहा भाई लालो जी अवार्डी एवं अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय, हरजीत सिंह नंगल अध्यक्ष भाई घनैया जी निष्काम सेवक सभा हरियाणा, कश्मीर सिंह गिगनवाल संरक्षक, मलकीत सिंह मरवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परमजीत सिंह कल्याण वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीप सिंह सिहरा उपाध्यक्ष हरदेव सिंह सिहरा, सरबजीत सिंह बड़वाल चेयरमैन मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब होशियारपुर, मंजीत सिंह काउंसिल, भाई अवतार सिंह संधू, अवतार सिंह सिहरा, अवतार सिंह धारीवाल और बड़ी संख्या में संगतें मौजूद थीं। इस अवसर पर कुलदीप सिंह चेयरमैन और हरदेव सिंह कौंसल इंडिया अध्यक्ष ने आई हुई संगतों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। मंच संचालन गुरबिंदर सिंह पलाहा ने किया। तत्पश्चात गुरु के लंगर की प्रचुर मात्रा में सेवा की गई।

गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाए में ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी की 573वीं जयंती मनाई गई
  • Title : गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाए में ब्रह्म ज्ञानी भाई लालो जी की 573वीं जयंती मनाई गई
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top