Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

20 वर्षीय नौजवान का शव झाड़ियों के पास सुनसान जगह से मिला

 *20 वर्षीय नौजवान का शव झाड़ियों के पास सुनसान जगह से मिला

*मृतक नौजवान के पिता के मुताबिक उसके बेटे को दशहरे वाले दिन उसका दोस्त घर से लेकर गया था

*देर रात तक वापिस न अपने आने पर उन्होंने अपने बेटे की बहुत तलाश की ओर नहीं मिला

*पुलिस की ओर से मृतिक नौजवान का शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है 

माहिलपुर/दलजीत अजनोहा 

कस्बा माहिलपुर में बाद दुपहर उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को मालूम हुआ के एक नौजवान का शव एक निजी स्कूल के समीप सुनसान जगह पर झाड़ियों के समीप पड़ा है पुलिस की ओर से सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

मृतक नौजवान के पिता  दविंदर सिंह बब्बू ने बताया के उसके 20 वर्षीय बेटे साहिब जोत सिंह को उसका दोस्त दशहरे वाले दिन बाद दुपहर करीब 3 बजे लेकर गया था जब उनका बेटा देर रात तक घर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु नहीं मिला आज उन्हें सूचना मिली के उनके बेटे का शव एक निजी स्कूल के समीप सुनसान जगह पर झाड़ियों के समीप पड़ा है उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर अपने बेटे की पहचान की ओर पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

20 वर्षीय नौजवान का शव झाड़ियों के पास सुनसान जगह से मिला
  • Title : 20 वर्षीय नौजवान का शव झाड़ियों के पास सुनसान जगह से मिला
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top