शिक्षकों के तबादलों के लिए स्टेशन चयन की समय सीमा बढ़ाई जाए:- जीटीयू।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कोट फतूही के अध्यक्ष नरिंदर अजनोहा, महासचिव उंकार और वित्त सचिव हरमनोज कुमार की ओर कोट फतूही में एक बयान जारी कर कहा कि शिक्षक लगभग पिछले तीन महीनों से तबादले के लिए आवेदन करने का इंतज़ार कर रहे थे और जब शिक्षकों के तबादले के लिए पोर्टल खुला, तो तबादला चाहने वाले शिक्षकों को निराशा हाथ लगी। नेताओं ने कहा कि तबादले के लिए स्टेशन चुनने में शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेताओं ने कहा कि ई-पंजाब पोर्टल न खुलने, सर्वर व्यस्त रहने और पोर्टल पर सभी खाली स्टेशन न दिखने के कारण शिक्षकों को तबादले के लिए स्टेशन चुनने में काफी दिक्कत आ रही है। नेताओं ने उच्च अधिकारियों से अपील की कि तबादले के लिए स्टेशन चुनने की समय सीमा को और बढ़ाया जाए ताकि तबादले के इच्छुक शिक्षक भी अपने घरों के पास जा सकें और नवनियुक्त शिक्षकों को, जो अपने घरों से एक से दो सौ किलोमीटर दूर हैं, तबादले का विशेष अवसर दिया जाए। इस मौके पर जतिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, जगदीश सहोता, राकेश कुमार, प्रितपाल सिंह, सुरिंदर सिंह, सुभाष आदि शिक्षक मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें