Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 16 जुलाई 2025

सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा ने की होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से विशेष बातचीत

 सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा ने की होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से विशेष बातचीत

रेड क्रॉस, नशा मुक्ति केंद्र, पर्यावरण संरक्षण समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा 


वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने हाल ही में होशियारपुर की सहायक कमिश्नर एवं एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से एक विशेष मुलाकात की। इस बातचीत में समाजसेवा से जुड़े कई गंभीर और सामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बातचीत के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों, नशा छुड़ाओ केंद्रों की कार्यप्रणाली और सुधारात्मक उपायों के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु ज़रूरी कदमों पर ओइशी मंडल ने अपने विचार साझा किए।


ओयशी मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन नशा मुक्ति और पर्यावरण सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को पूरी गंभीरता से ले रहा है और इन क्षेत्रों में सुधार के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने रेड क्रॉस की भूमिका को भी अहम बताया और समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की।


पत्रकार दलजीत अजनोहा ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सुझाव भी दिए कि इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी आम जनता तक पहुंचनी चाहिए ताकि जागरूकता बढ़े और ज़मीनी स्तर पर इनका असर दिखे।


यह संवाद प्रशासन और मीडिया के आपसी सहयोग का एक सशक्त उदाहरण रहा, जो समाजहित में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा ने की होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से विशेष बातचीत
  • Title : सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा ने की होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से विशेष बातचीत
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 16, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top