Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86 वी वार्षिक बरसी मनाई गई

 * ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86 वी वार्षिक बरसी मनाई गई 

* इस अवसर पर कर्तनी जत्थों और कथा वाचकों द्वारा संगतों को कीर्तन कथा विचारों से निहाल किया

* इस अवसर पर विशेष तौर पर डाक्टर दलजीत अजनोहा को पी एच डी और डी लिट की डिग्री प्राप्त करने पर डेरे की ओर से संत नरेश गिर जी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया

* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

* जिला होशियारपुर के गांव नंगल खूगा के डेरा बाबा भगत राम जी में मौजूदा गद्दी नशीन संत बाबा नरेश फ़

* गिर जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86 वी वार्षिक बरसी बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाई गई इस अवसर पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए उपरांत कीर्तनी जत्थों,कथा वाचकों और संत महापुरुषों की ओर से संगतों को कीर्तन,कथा विचारों और प्रवचनों द्वारा निहाल किया इस अवसर पर संत नरेश गिर जी ने कहा के हर व्यक्ति को चाहिए के अपने जीवन में गुरु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए अपना गृहस्थ जीवन व्यतीत करे और अपने जीवन में भगवान का सिमरन करे जिस से यहां व्यक्ति के जीवन में  आने वाले कष्ट बाधाएं अपने आप समाप्त हो जाती है बही पर मनुष्य का जीवन भी आनंदमय बन जाता है इस अवसर पर संत नरेश गिर जी और अन्य डेरे के सेवादारों की ओर से समागम में पहुंचे गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया जिस दौरान विशेष तौर पर डाक्टर दलजीत अजनोहा को पी एच डी और डी लिट(जर्नलिज्म ) में  डिग्री प्राप्त करने पर डेरे की ओर से संत नरेश गिर जी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया इस अवसर पर बलवंत शाह ,डाक्टर जरनैल राम माहिल पुर ,परमिंदर सिंह हल्लूवाल,एडवोकेट लवप्रीत सिंह और डेरे के अन्य सेवादार भारी गिनती में मौजूद थे

ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86 वी वार्षिक बरसी मनाई गई
  • Title : ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86 वी वार्षिक बरसी मनाई गई
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 15, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top