Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

12/13 जुलाई को वैंकूवर के मोबर्ली पार्क 59वें और रॉस स्ट्रीट में दो दिवसीय मेला पंजाबीया दा करवाया जा रहा है / जिक्की औलाख, हरनेक विरदी

 *12/13 जुलाई को वैंकूवर के मोबर्ली पार्क 59वें और रॉस स्ट्रीट में दो दिवसीय  मेला  पंजाबीया दा करवाया  जा रहा है / जिक्की औलाख, हरनेक विरदी

*सबी औलख और शबाज़ एंटरटेनर्स लोक नृत्य भगड़ा प्रतियोगिता 2025 प्रस्तुत करेंगे / जिक्की औलख, हरनेक विरदी

वैंकूवर (कैनेडा) होशियारपुर (पंजाब) / दलजीत अजनोहा

कैनेडा के वैंकूवर शहर के मोबर्ली पार्क 59वें और रॉस स्ट्रीट में साबी औलख और शबाज़ एंटरटेनर्स और जिक्की औलाख द्वारा सभी के सहयोग से 12/13 जुलाई को वार्षिक दो दिवसीय मेला  पंजाबीया दा करवाया जा रहा है  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिक्की औलख और हरनेक विरदी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मेले के दौरान यहां प्रमुख कलाकार अपने-अपने फन  से लोगों का मनोरंजन करेंगे, वहीं पंजाब की संस्कृति, शिष्टाचार, शिक्षा, पुराने पारंपरिक खेलों पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे  इस अवसर पर प्रमुख कलाकारों में नछत्तर गिल, गुरलेज अख्तर, इंद्र पाल मोगा, चानी नटन, कुलविंदर कल्ली, सैम सिद्धू, बी थिंद, गुरजंट सिंह, सोनू पंडवाल, राज सोहल आदि शामिल होंगे। इस अवसर पर साबी औलख और शाबाज एंटरटेनर्स द्वारा लोक नृत्य भगड़ा प्रतियोगिता 2025 प्रस्तुत की जाएगी। इस निःशुल्क मेले के दौरान बच्चों के लिए बहुत ही अच्छे ढंग से विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कैनेडा में पहली वार आउटडोर भगड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आयोजको की ओर  से इस मेले की व्यवस्था बहुत ही अच्छे तरीके से करवाई जा रही है  ताकि हर  वर्ष के मेले की तरह इस वर्ष भी यह मेला अपनी मीठी यादें अगले वर्ष के मेले के इंतजार में छोड़ता हुआ सम्पन्न  हो

12/13 जुलाई को वैंकूवर के मोबर्ली पार्क 59वें और रॉस स्ट्रीट में दो दिवसीय  मेला  पंजाबीया दा करवाया  जा रहा है / जिक्की औलाख, हरनेक विरदी
  • Title : 12/13 जुलाई को वैंकूवर के मोबर्ली पार्क 59वें और रॉस स्ट्रीट में दो दिवसीय मेला पंजाबीया दा करवाया जा रहा है / जिक्की औलाख, हरनेक विरदी
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 03, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top