Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 28 जून 2025

डीडी पंजाबी क्षेत्रीय चैनलों में सबसे आगे, कार्यक्रम प्रमुख केवल कृष्ण के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर

 डीडी पंजाबी क्षेत्रीय चैनलों में सबसे आगे, कार्यक्रम प्रमुख केवल कृष्ण के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर

*जालंधर /दलजीत अजनोहा 

दूरदर्शन पंजाबी इन दिनों क्षेत्रीय प्रसारण की दुनिया में एक सशक्त और लोकप्रिय आवाज़ बनकर उभर रहा है। दूरदर्शन केंद्र जालंधर के कार्यक्रम प्रमुख श्री केवल कृष्ण के कुशल नेतृत्व में चैनल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और दर्शकों के बीच अपनी विशेष पहचान बना चुका है।


वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार से बातचीत में श्री केवल कृष्ण ने बताया कि डीडी पंजाबी इस समय सभी दूरदर्शन क्षेत्रीय चैनलों में शीर्ष पर है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय चैनल की समर्पित टीम और पंजाबी संस्कृति से गहरे जुड़ाव को दिया।


डीडी पंजाबी के कई कार्यक्रम दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, जिनमें सजहरी सवेर, महफ़िल, गीत धमाल, तुहाडियां गल्लां साडे गीत, जोड़ियां जग थोड़ियां और गल्ल सोहणे पंजाब दी शामिल हैं। समाचार और समसामयिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम अज्ज दी चर्चा और अज्ज दी गल ने भी दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है।


कृषि आधारित कार्यक्रम मेरा पिंड मेरे खेत विशेष रूप से ग्रामीण दर्शकों में बहुत पसंद किया जा रहा है।


श्री केवल कृष्ण के नेतृत्व में डीडी पंजाबी निरंतर उत्कृष्ट और संस्कृति-समृद्ध कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की आवाज़ बनता जा रहा है और क्षेत्रीय चैनलों में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।

डीडी पंजाबी क्षेत्रीय चैनलों में सबसे आगे, कार्यक्रम प्रमुख केवल कृष्ण के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर
  • Title : डीडी पंजाबी क्षेत्रीय चैनलों में सबसे आगे, कार्यक्रम प्रमुख केवल कृष्ण के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर
  • Posted by :
  • Date : जून 28, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top