Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 8 मई 2025

सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में भारतीय सेना के लिखित पेपर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने बारे/जिला रोजगार अधिकारी/रमनदीप कौर

 सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में भारतीय सेना के लिखित पेपर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने बारे/जिला रोजगार अधिकारी/रमनदीप कौर


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा

जिला रोजगार अधिकारी रमनदीप कौर ने बताया कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित पेपर की तैयारी के लिए सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस संबंध में सी-पाइट कैंप तलवाड़ा के ट्रेनिंग अधिकारी सूबेदार गुरनाम सिंह ने बताया कि आगामी सेना अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित पेपर की तैयारी के लिए होशियारपुर जिले के युवाओं के लिए ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 महीने से सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में शुरू हो गई है। होशियारपुर जिले से संबंधित इच्छुक युवा जरूरी मूल दस्तावेजों और दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिए आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा दसवीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक तथा ऊंचाई 170 सेमी (कंडी क्षेत्र के लिए 163 सेमी) तथा छाती 77/82 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा, एसएससी (जीडी) पदों और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए दृश्य और लिखित पत्रों की तैयारी भी की जा रही है। शिविर में प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आवास एवं भोजन बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 62830-031125, 99882-71125, 98788-47633 पर संपर्क कर सकते हैं या सी-पाइट कैंप मारफत, रॉक गार्डन के सामने, दसूहा रोड, तलवाड़ा में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में भारतीय सेना के लिखित पेपर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने बारे/जिला रोजगार अधिकारी/रमनदीप कौर
  • Title : सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में भारतीय सेना के लिखित पेपर की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने बारे/जिला रोजगार अधिकारी/रमनदीप कौर
  • Posted by :
  • Date : मई 08, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top