पूर्व पार्षद धीर ने अपने पिता की याद में शिव मंदिर स्त्री सभा में माता बंगलामुखी की मूर्ति स्थापित करवाई
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
प्राचीन शिव मंदिर स्त्री सभा नई आबादी में पूर्व पार्षद व स्वर्णकार संघ पंजाब वन के सीनियर उपप्रधान सुदर्शन धीर ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में माता बंगलामुखी जी की मूर्ति स्थापित करवाई। इस दौरान मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने माता बंगलामुखी और माता सीता जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्री धीर ने परिवार सहित उपस्थित होकर पूजन करवाया और सभी को माता बंगलामुखी और माता सीता जी के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा, तृप्ता धीर, पायल धीर, शाम धीर, नोबल धीर, नेहा धीर तथा लक्ष्य धीर आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें