Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 7 मई 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम के शहीदों का बदला ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर उन्हें दिलाया न्याय : तीक्ष्ण सूद

 प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम के शहीदों का बदला ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर उन्हें दिलाया न्याय : तीक्ष्ण सूद


किसान नेताओं को इस संकट की घड़ी में अपना अंदोलन स्थगित करने की अपील की :


होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 

पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि जिस प्रकार पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी संगठनों ने पहलगाम में मासूम लोगों को धर्म के आधार पर लक्ष्य बना कर मारा था तथा पूरा देश उनके लिए न्याय की उम्मीद में बैठा था।  वह काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में हमारी वीर सेनाओं ने गत रात्रि ओप्रेशन सिन्दूर  की सफलता से पूरा कर दिया हैं।  इस बात के लिए  श्री नरेंद्र मोदी तथा हमारी प्राक्रमी  सेना के लिए बधाई की पात्र  हैं।  जिस प्रकार आतंकियों ने पहलगाम में  कुछ दिन पहले ही एक सैनिक की पत्नी के समक्ष ही उसके पती को गोलियों से उड़ा कर उसका सिन्दूर पोच दिया था अब उसी का बदला लेते हुए सिन्दूर ओप्रशन के जरिए आतंकी ठिकानों पर हमला करके उनके अड्डे भी ध्वस्त किये गए तथा 100 के करीब आतंकी भी मारे गए।  इस ओप्रशन के बाद पाकिस्तान को समझ आ गया होगा कि आतंकवादियों के जरिए भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को कितना मंहगा पड़ेगा।  श्री सूद ने कहा कि आज पूरा देश इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हैं तथा भारतीय सैनिकों के पराक्रम के आगे नक्मस्तक हैं।  इस मौके पर श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद तथा  यशपाल शर्मा  ने कहा कि जिस प्रकार एक होकर पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा हैं , ऐसी संकट की घड़ी में किसान नेताओं द्वारा रेल तथा सड़क मार्ग रोकने की घोषणा समझ से परे हैं।  भाजपा नेताओं ने किसान नेताओं से अपील की हैं कि वह समय की गंभीरता तथा देश की सुरक्षा के मद्देनजर  अपने अंदोलन को स्थगित करके प्रधानमंत्री श्री नरेदर मोदी के समर्थन में आये बरना इतिहास उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम के शहीदों का बदला ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर उन्हें दिलाया न्याय : तीक्ष्ण सूद
  • Title : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम के शहीदों का बदला ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर उन्हें दिलाया न्याय : तीक्ष्ण सूद
  • Posted by :
  • Date : मई 07, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top