Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 8 मई 2025

*ब्रह्मलीन 108 संत बाबा बिशन सिंह जी की 70वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई गई

 *ब्रह्मलीन 108 संत बाबा बिशन सिंह जी की 70वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई गई



*इस अवसर पर वर्षगांठ समारोह को समर्पित संत समागम एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।



होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


ब्रह्मलीन 108 संत बाबा बिशन सिंह जी की 70वीं वार्षिक बरसी डेरा बिशनपुरी गांव नंगल खुर्द में मुख्य सेवादार महंत

यह उत्सव महंत बिक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके बाद विशेष रूप से पहुंचे कीर्तनी जत्थों, ढाडी सिंहों और संतों ने कथा कीर्तन और प्रवचनों के माध्यम से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत बाबा बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि संत बाबा बिशन सिंह महाराज जी ने हमेशा संगत को सेवा-सुमिरन तथा परोपकारी जीवन जीने का संदेश दिया। इस अवसर पर संत संतोख सिंह जी पालड़ी, संत प्रीतम सिंह बारिया, संत महावीर सिंह डेरा बुंगा साहिब ताजेवाल, संत करमजीत सिंह टिब्बा साहिब होशियारपुर, संत बलवीर सिंह, संत तरलोचन सिंह, संत अमरीक सिंह मननहाना, संत जगजीत सिंह हरखोवाल, संत हरि दास जी धूनेवाले, संत भाग सिंह जी निर्मल दोआबा मंडल, संत गुरबचन सिंह जी, संत कमलजीत सिंह शास्त्री, संत मक्खन सिंह जी निर्मल कुटिया टूटोमाजारा, संत बलवीर सिंह शास्त्री, महंत चमकौर सिंह अध्यक्ष मालवा साधु संघ, स्वामी विश्व भारती लुधियाना, स्वामी अंबिका भारती, संत हरमीत सिंह बाना साहिब, संत कश्मीर सिंह कोट, संत बलवीर सिंह हरियाणा वाले, संत हरमनजीत सिंह सिंघरीवाल, संत जोगिंदर सिंह अटारी वाले, संत बलवीर दास जी, संत महेशा नंद जी, संत अजमेर सिंह जी, संत तीरथ सिंह, सरदार मंजीत सिंह संघ माहिलपुर सहित बड़ी संख्या में संत और महापुरुष उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां दी गईं तथा आवश्यक जांचें भी की गईं। कार्यक्रम के अंत में संत बाबा बिक्रमजीत सिंह ने सभी संगत का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाली संगतों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगतों को गुरु का लंगर छकाया गया।

*ब्रह्मलीन 108 संत बाबा बिशन सिंह जी की 70वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई गई
  • Title : *ब्रह्मलीन 108 संत बाबा बिशन सिंह जी की 70वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई गई
  • Posted by :
  • Date : मई 08, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top