Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 30 मई 2025

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह और चेक देकर सम्मानित किया गया

 किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह और चेक देकर  सम्मानित किया गया 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह जसवाल और प्रिंसिपल आशा शर्मा जी ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों पर खुशी जाहिर की और चेरिश बागला 98% को छात्रवृत्ति के रूप में 31000 रुपए, मन्नत 92.4%, वंशिका ठाकुर 92% और सुमित लाखा 91.4% को छात्रवृत्ति के रूप में 11000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।


इसी तरह 12वीं कक्षा से अरमान 94%, नवजोत सिंह 92% और तनु शर्मा 91% को स्कूल का नाम रोशन करने के लिए 3100 रुपए का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों दीया, अमनदीप, जश्नप्रीत, गीतांजलि, प्रोजव, नंदिनी, पूनम, मनवीर, जसप्रीत, अमनजीत, प्रिंस, जैस्मीन, गगनप्रीत, तृषा, नवनीत, दमनजीत, निहारिका, तरनदीप को स्मृति पदक देकर सम्मानित किया गया।

विषय में 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जैस्मीन, सानिया, बर्लिन कौर, मनित, गगनदीप, मुस्कान, सुनिधि, बलजिंदर, तनुज, हरमनप्रीत, नवदीप, तरनवीर, अमरजोत, मनवीर, नवदीप, आंचल, जैसलीन, सिमरनजीत, अंजलि जशरन, सिमरनजीत, हर्षदीप सिंह, चेतन, इशान, मुस्कान, एकम, चाहत, राजविंदर, रमन, सतिंदर, सुखवीर, हरशरण। करणदीप, गुरलीन, हर्षदीप मिन्हास को भी स्मृति पदक देकर सम्मानित किया गया।


इस खुशी के अवसर पर डॉ. जसवाल ने स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों को और भी अधिक मेहनत कर उच्च पदों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को हर वर्ष छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह और चेक देकर  सम्मानित किया गया
  • Title : किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमाजरा (माहिलपुर) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह और चेक देकर सम्मानित किया गया
  • Posted by :
  • Date : मई 30, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top