*बिजली की तार स्पार्किंग होने से नाढ़ को लगी आग
*किसान ने बताया के उसने अपने पशुओं के लिए तूडी बनाने के लिए रखी थी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव नडालों के किसान जरनैल सिंह खालसा के खेत में खड़ी नाड को बिजली की तार स्पार्किंग होने के कारण आग लग गई जिस से उसके खेत की नाड पूरी तरह से जल है जरनैल सिंह खालसा ने बताया के उन्होंने नाड तूडी बनाने के लिए रखी थी आग लगने से उसका काफी नुकसान हो गया है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें