खालसा कॉलेज माहिलपुर के राजनीति विज्ञान विभाग का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में एम ए राजनीति विज्ञान के पहले और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल परविंदर सिंह और राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. तारा देवी ने बताया कि एमए राजनीति विज्ञान के तीसरे सेमेस्टर के नतीजों में छात्रा मैरी खुशबू ने 81.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, मनप्रीत कौर ने 78 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और सिमरनजीत कौर ने 77 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार इस कोर्स के पहले सेमेस्टर के नतीजों में छात्रा राजविंदर कौर ने 71 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, अनीशा ने 70.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा सिमरनजीत कौर ने 61.5 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि उक्त सेमेस्टर के अन्य विद्यार्थी भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर प्राचार्य एवं विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की शुभकामनाएं दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें