Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 28 मार्च 2024

दुकान पर सामान ले रहे युवक पर चलाई गोलियां, मौत

 दुकान पर सामान ले रहे युवक पर चलाई गोलियां, मौत


 होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

कस्बा माहिल पुर  के मेन चौंक पर आज शाम पांच बजे के करीब उस समय दहशत का माहौल बन गयाजब एक दुकान पर सामान लेने आये युवक पर अचानक फायरिंग कर दी, उसको अस्पताल में लिजाने पर मृतक घोषित कर दिया गया। डाक्टरों ने दो गोलियां लगने की पुष्टि की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।  जानकारी के मुताबिक माहिलपुर के मेनचौंक के नजदीक बेकरी की दुकान के मालिक महेश कुमार पुत्र अशोक कुमार राणा ने बताया कि आज शाम 5 बजे के करीब उसकी माता भोली व एक करिंदा दुकान पर बैठे थे तो सन्नी भारद्वाज (35) पुत्र हरी ओम निवासी माहिलपुर अपनी बुलेट बाइक दुकान के बाहर खड़ा करके दुकान के अंदर सामान लेने आया तो आचानक उसके पीछे आए एक ओर नौजवान जिसने अपना मुंह कपड़े से ढक्का हुआ था ने 6-7 फायर कर दिए। गोलियां चलाने के बाद हमलावर नौजवान बेखोफ होकर दूर खड़ी बाइक पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। गोलियां नजदीक से लगने के कारण सन्नी भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाक के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लिजाया गया, जहां पहुंच कर उसकी मौत हो गई। 

उल्लेखनी है कि मृतक सन्नी भारद्वाज 28/12 को 271 केस नंबर में असला एक्ट तहत गिरफ्तार जो पिछले 25 दिनों से जमानत पर आया हुआ था। माहिलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

दुकान पर सामान ले रहे युवक पर चलाई गोलियां, मौत
  • Title : दुकान पर सामान ले रहे युवक पर चलाई गोलियां, मौत
  • Posted by :
  • Date : मार्च 28, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top