Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 16 नवंबर 2022

जानिए कैसे लॉ की डिग्री के बगैर भारत के 10वें चीफ जस्टिस बन गए थे जस्टिस कैलाश नाथ वांचू

 जानिए कैसे लॉ की डिग्री के बगैर भारत के 10वें चीफ जस्टिस बन गए थे जस्टिस कैलाश नाथ वांचू



नई दिल्ली  डा राकेश पुंज


क्या आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी रहे हैं जिनके पास लॉ की डिग्री भी नहीं थी। जस्टिस कैलाश नाथ वांचू भारत के 10वें सीजेआई थे। वांचू आईसीएस अफसर थे और एक घटनाक्रम की वजह से भारत के सीजेआई के पद पर पहुंच गए। उसके बाद वो इस पद पर साल भर के करीब काबिज रहे और कई ऐसे फैसले दिए जिन्हें आज भी याद किया जाता है। कानूनी मामलों में उनका लोहा इस पेशे के दिग्गज वकील और जज भी मानते थे।


वांचू का जन्म 1903 में मध्य प्रदेश हुआ था। वो अपने परिवार के पहले जज थे। उन्होंने 1924 में इंडियन सिविल सर्विस का एग्जाम पास किया था। उसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के लिए यूके चले गए। हालांकि वो एजुकेशन से एडवोकेट नहीं थे। लेकिन आईसीएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें क्रिमिनल लॉ के बारे में बताया गया, जिसे उन्होंने बखूबी आत्मसात किया। ट्रेनिंग के बाद वो लौटे तो उत्तर प्रदेश में कलेक्टर बने। बतौर कलेक्टर भी वो खासे चर्चित रहे।


जस्टिस वांचू कैसे सीजेआई बने, इसकी कहानी कम दिलचस्प नहीं है। दरअसल, 11 अप्रैल 1967 में तत्कालीन सीजेआई के सुब्बाराव ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया। उसके बाद वांचू देश के 10वें सीजेआई बने। वांचू 24 अप्रैल 1967 को देश के सीजेआई बने। वे 10 माह तक इस पद पर रहे। वो 24 फरवरी 1968 को रिटायर हो गए। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 355 फैसले दिए।


जस्टिस वांचू ने इस दौरान 1286 बेंच गठित कीं। उनकी रुचि लेबर लॉ, कांस्टीट्यूशन लॉ और प्रापर्टी लॉ से जुड़े मामलों में रही। उनके रिटायर होने के बाद जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट की कमान बतौर सीजेआई संभाली। बाद में वांचू के कुछ फैसले देश के लिए नजीर बने।

कैलाश नाथ वांचू (जन्म- 25 फ़रवरी, 1903; मृत्यु- 14 अगस्त, 1988[1]) भारत के दसवें मुख्य न्यायाधीश थे। वे 12 अप्रैल, 1967 से 24 फ़रवरी, 1968 तक इस पद पर रहे।

आप को बता दे के श्री कैलाथ नाथ वांचू का जन्म 26 फ़रवरी सन 1903 को रीवा, मध्य प्रदेश में हुआ था।

वे पृथ्वी नाथ वांचू तथा बिशेन वांचू की संतान थे।

भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे कैलाश नाथ वांचू का जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

उन्होंने पंडित पिर्थि नाथ हाईस्कूल, कानपुर; मुइर सेंट्रल कॉलेज, इलाहाबाद और वाधम कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड से शिक्षा प्राप्त की थी।

कैलाश नाथ वांचू 12 अप्रैल, 1967 देश के मुख्य न्यायमूर्ति नियुक्त हुए थे। उन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।


जानिए कैसे लॉ की डिग्री के बगैर भारत के 10वें चीफ जस्टिस बन गए थे जस्टिस कैलाश नाथ वांचू
  • Title : जानिए कैसे लॉ की डिग्री के बगैर भारत के 10वें चीफ जस्टिस बन गए थे जस्टिस कैलाश नाथ वांचू
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 16, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. Below is a short FAQ for these with more questions on taking part in} video poker with real money. We even have a more in-depthVideo Poker FAQ masking every thing from picking the best game to studying how and the place to play in the US. Insert quantity of|numerous|a selection of} cash into the video poker 1xbet machine – normally, gamers have a selection of taking part in} with one and up to as} 5 cash. Video poker also presents gamers the prospect to maximise their chances of winning and affect the game’s consequence. Having successfully employed this slots technique, I’d say it'd apply to one of the video poker machines in their area.

    जवाब देंहटाएं

Top