अब लोक सेवा में अग्रणी होगा भारतीय एकता मंच
चंड़ीगढ़
पुनीत महाजन
केशव वरदान पुंज
भारतीय एकता मंच की सदस्य कार्यकारिणी ने होटल के सी रीजेंसी चंडीगढ़ में मीटिंग रखी गई उसे मीटिंग के उपलक्ष में सोशल वर्क ,ब्लड कैंप, पार्किंग समस्या, यातायात की समस्या, एवं चंडीगढ़ ,पंचकूला, मोहाली ट्राई सिटी में सब कार्य की समीक्षा की व्याख्या की गई उस उपलक्ष में नरेंद्र जैतिक कन्वीनर, पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी, सुभाष चंद्र गुप्ता अध्यक्ष, ममता बंसल प्रेसिडेंट सुनीता ठाकुर , डाक्टर नीरू, अलका सूद, रानी भसीन , रोशन भारद्वाज , न के झिंगन,मनोज, सौरभ चौधरी इन सब ने मिलजुल कर वार्तालाप की और कार्यों की रूपरेखा को देखते हुए भारतीय एकता मंच को आगे ले जाने की पुरी मुद्दे के साथ वार्तालाप की और भारतीय एकता मंच के उपलक्ष को रजिस्टर्ड करने के लिए एवं मुद्दे का फैसला था कि इसको आगे कैसे बढ़ाया जाए यह मीटिंग 3:30 बजे स्टार्ट की और 5:30 तक चलती रही सारे मुद्दे को देखते हुए हमने यह निर्णय किया कि अक्टूबर मंथ में भारतीय एकता मंच को रजिस्टर्ड किया जाए और आने वाले दिनों में ट्राई सिटी में कुछ ऐसे कार्य किया जाए जो लोगों की मान्यता हित के लिए साथ हमारा योगदान बना रहे और भारतीयता मंच को चलाने की स्वीकृति का मुद्दे को लेकर और अन्य चर्चाओं पर बात की गई और उसके बाद मीटिंग को खत्म किया गया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें