Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

रेलवे ने दिया तोहफा खाटू श्याम और सालासर को चलाई रेल

रेलवे ने दिया तोहफा

खाटू श्याम और सालासर को चलाई रेल

Ferojpur


Lachhman sandhu


 फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया फिरोजपुर की जनता द्वारा लम्बे समय से सालासर जी खाटू धाम और उत्तर दक्षिण भारत में सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए सीधी ट्रेन चलाने के लिए मांग की जा रही थी जनता की इस मांग को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने और रेल मंत्री ने फिरोजपुर निवासियों को सौगात देकर अपना वायदा पूरा किया



जनता द्वारा धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए इन ट्रेनों की इस मांग को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरनी सदस्य  राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी जी ने रेल मंत्री के समक्ष उठाया था


 इसके अलावा फिरोजपुर को एक ट्रेन और दी गई है जिसको 12 अक्टूबर को फिरोजपुर स्टेशन से बीकानेर अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष दविंदर बजाज जी जिला परिषद मेंबर नसीब सिंह संधू जी धर्मपाल आढ़तीयां जी मोहित ढल जी इंद्र प्रकाश गुप्ता जी चिराग धवन जी जिमी कंबोज जी सनी मसीह जी फिरोजपुर की जनता द्वारा लम्बे समय से चल रही मांग को रेलवे ने पूरा किया | रेलवे ने अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन का फिरोजपुर कैंट पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। इसकी लंबे समय से मांग चल रही थी।

रेलवे ने दिया तोहफा  खाटू श्याम और सालासर को चलाई रेल
  • Title : रेलवे ने दिया तोहफा खाटू श्याम और सालासर को चलाई रेल
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 08, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top