12 अक्टूबर को कुलबुर्गी में होने वाली प्रतिनिधि सभा में माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी देंगे मिशन 2024 के लिए मोदी मंत्र ।
चण्डीगढ़
केशव वरदान पुंज
मिशन न्यू इंडिया और नरेंद्र मोदी विचार मंच की कलबुरागी में होने वाली प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी 2024 में होने वाले चुनाव में" अबकी बार 400 पार "के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मोदी मंत्र देंगे ।इसलिए इस प्रतिनिधि सभा में सभी राष्टरप्रेमियो का जाना अति आवश्यक है। मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डा राकेश पुंज ने बताया के इस सभा में कलबुर्गी में सभी राष्ट्रीय अधिकारी मौजूद रह कर कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में कैसे केंद्र में रह कर राष्ट्र की सेवा करनी है इसके लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे । डा राकेश पुंज ने सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया के सभी बंदुजन राष्ट्र हित के लिए 12अक्टूबर को क्लबुर्गी पहुंचे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें